Malaika Arora के हॉट मूव्स से बढ़ा सोशल मीडिया का तापमान

नई दिल्ली: अपने फिगर और स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने अलग अंदाज और यूनिक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/Ci7jK2_I20F/?utm_source=ig_web_copy_link

एक्ट्रेस जहां जाती हैं, वहां अपनी छाप छोड़ ही देती हैं। हाल ही में फिटनेस क्वीन मुन्नी बदनाम सॉन्ग पर थिरकती हुई नज़र आईं।

Image Source @ otiumcasino Instagaram

आपको बता दें मलाइका अरोड़ा हाल ही में एक कसीनो लॉन्च के लिए जॉर्जिया बटूमी में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी हॉटनेस और सेक्सी डांस के चलते सारी लाइमलाइट बटोर ली। अपने हिट गाने मुन्नी बदनाम पर हॉट मूव्स करते हुए मलाइका ने समा बांधे रखा ।

Image Source @ malaikaaroraofficial Instagram

मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ओटियम कसीनो, बटूमी (Otium Casino Batumi) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है,जिसेक बाद से मलाइका चर्चा में आ गई हैं।

Image Source @ malaikaaroraofficial Instagram

ब्लैक ड्रैस में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड दिख रही हैं। स्टेज पर चढ़ कर मुन्नी बदनाम गाने पर उन्हें हुस्न के जलवे बिखेरते हुए देखा जा सकता है।

Image Source @ malaikaaroraofficial Instagram

बताते चलें कि मलाइका भले ही काफी दिनों से पर्दे पर नज़र न आई हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिनों अपनी ग्लैमरस और हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर सनसनी मचाती रहती हैं। इतना ही नहीं उन्हें लोगों को फिटनेस के लिए मोटिवेट करते भी देखा जाता है।

Exit mobile version