whatsapp पर अपने बिजनेस को कर पाएंगे प्रमोट,जानें कैसे करेगा फीचर काम

Whatsapp business account new feature add

अगर आप भी व्हाट्सऐप का बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल करते है, तो आपके लीए खुशखबर है। व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लीए ऐप में नए फीचर को जोड़ा जा रहा है। इस फीचर से अपने बिजनस को प्रमोट करने में आपको बोहत सहायता मिलेगी

जल्द होगा ऐप में रोलआउट

अपने यूजर्स का ध्यान रखते हुए कंपनी जल्द ही अपने ऐप में इस फीचर को एड करेगी वहीं इस नए अपडेटेड फीचर को आप सभी बूस्ट स्टेटस के नाम से जान सकते है।  व्हाट्सऐप द्वारा लॉन्च किए जा रहे इस फीचर की मदद से आप सभी आसानी से अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकेंगे अब तक आप सभी सिर्फ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ही बिजनेस प्रमोट करने जैसी सुविधा का लाभ उठा पा रहे थे। लेकिन इस नए अपडेट आने के कारण आप सभी जल्द ही व्हाट्सऐप पर ऐसा कर सकते है।  आइए जानते है कैसे ये फीचर काम करेगा

इस तरह करे फीचर का इस्तेमाल

बता दें इस नए फीचर अपडेट को फिलहाल आईओएस यूजर्स के लीए पेश किया गया है लेकिन जल्द ही एंड्राइड यूजर्स के लीए भी ऐप में इसे पेश किया जाएगा वहीं बात करें इसके काम करने की तो बता दें की आपके स्टेटस पर बिजनेस की  जानकारी यूजर्स आसानी से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर कर पाएंगे साथ ही डिस्क्रिप्शन को भी एडिट करने का विकल्प आपको दिया जाएगा साथ ही यूजर पने स्टेटस को अपने हिसाब से टाइम एडजस्ट कर रन कर सकें।

Exit mobile version