Hrithik Roshan की नई फिल्म Fighter, थिएटर्स में रिलीज होने से पहले हुई बैन, जानिए क्या है कारण

Hrithik Roshan's new film Fighter was banned before its release in theatres, know the reason

नई दिल्ली। सिध्दार्थ आनंद की नई फिल्म Fighter के लिए बुरी खबर है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन पायलट के किरदार में है। जबकि दीपिका पादुकोण भी एक पायलट के किरदार में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 25 जनवरी से सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही बैन हो गई है।

खाड़ी देशों ने Fighter पर लगाई रोक

मीडिया रिपोर्ट के माने तो सिध्दार्थ आनंद की नई फिल्म फाइटर को खाड़ी देशों में रिलीज के लिए जीसीसी सेंसर से परमिशन नही मिली है। जिसके बाद खाड़ी क्षेत्र के देशों में इसे बैन कर दिया गया है। हालांकि फिल्म सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में रिलीज होगी।

पहले भी लग चुके है बैन

गौरतलब है कि खाड़ी देशों ने पहले भी कई फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाया है। फाइटर  से पहले बैल बॅाटम, द डर्टी पिक्चर, ओह माय गॅाड, सीता रामम, आदि फिल्में है जिसे खाड़ी देशों द्वारा बैन किए गए है।

ये भी पढ़ें ;  सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में पार्टियों के सुर बदले, बंगाल में अकेले लड़ेगी TMC

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

फिल्म 25 जनवरी से सिनेमा घरों में रिलीज होगी। लेकिन ऐसे दर्शक जो फिल्म के ओटीटी पर देखने के इंतजार में  हैं, उनके लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Fighter  की OTT  राइट्स नेटफिलिक्स ने खरीद ली है। फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होने के 56 दिनों  बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी।

Exit mobile version