वापसी हुई HTC मोबाइल कंपनी की, मार्केट में लॉन्च हुआ HTC WILDLIFE E3 LITE स्मार्टफोन, जानें कीमत

HTC WILDLIFE E3 LITE स्मार्टफोन लॉन्च

HTC कंपनी और उनके स्मार्टफोन के बारे में भला कौन नहीं जानता एक बार फिर मार्केट में कंपनी ने वापसी करते हुए अपने शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना ली है। बता दें HTC कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन को आप सभी HTC WILDLIFE E3 LITE स्मार्टफोन  के नाम से जान सकते है। हालाकीं इस स्मार्टफोन को अफ्रीका में लॉन्च कर दिया गया है। जिसके बाद इसे भारतीय मार्केट में भी जल्द लॉन्च करने की तैयारी कंपनी कर रही है। आइए जानते है इस आगामी स्मार्टफोन की कीमत और अन्य जानकारी के बारें में

HTC WILDLIFE E3 LITE स्मार्टफोन की कीमत

काफी समय बाद कंपनी ने मार्केट में वापसी की है। अब देखना ये होगा कि कंपनी मार्केट में रहने के लिए क्या कुछ अपडेट्स के साथ लौट आई है। बात करें इस स्मार्टफोन मे ग्राहक को दो स्टोरेज रैम वेरिएंट के साथ मार्केट से खरीदी करने का मौका मिलेगा 3 जीबी रैम+ 32 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ खरीदी करने का मौका मिलेगा फिलहाल इसकी कीमत और अन्य बाजारों में इसके लॉन्चिंग की जानकारी सामने नहीं आई है। इस हैंडसेट को केवल दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया गया है। ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ इसे खरीदी करने का मौका ग्राहक को मिलेगा

HTC WILDLIFE E3 LITE स्पेसिफिकेशन

यहां पढ़िए:https://news1india.in/140591/huawei-enjoy-60-x-equipped-with-great-quality-strong-battery-pack-will-be-launched-in-india-soon-know-the-price/

Exit mobile version