शानदार खूबी, दमदार बैटरी पैक से लैस, HuaweiEnjoy 60 X, जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Huawei Enjoy 60 X

Huawei कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी एंजॉय सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने  की योजना बना रही है। बता दें इस आगामी स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में लाने की तैयारी कंपनी कर चुकी है। ऐसे में अगर आप एक स्मार्टफोन खरीदी करने की सोच रहे थे तो एक नजर इसकी कीमत और अन्य जानकारी पर डाल लें

Huawei Enjoy 60 X की कीमत

लॉन्च होने से पहले इस स्मार्टफोन की जानकारी लीक के द्वारा दी गई है। हालांकी कंपनी का इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर के आधिकारीक तौर पर कुछ कहना नहीं है। लेकिन एसा कहा जा रहा है कि जल्द ही इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकती है। बात करें इसकी कीमत की तो फिलहाल कीमत को लेकर के जानकारी सामने नहीं आई लेकिन इच्छुक ग्राहक को दो स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन के साथ फोन खरीदी करने का मौका मिलेगा कंपनी ने मार्केट में इसे 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ मार्केट में लाने की योजना बनाई है।

Huawei Enjoy 60 X स्पेसिफिकेशन

ट्रिपल रियर कैमरे से लैस जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंड्री 2 मेगापिक्सल, तीसरा और आखिरी लेंस 2 मेगापिक्सल का ऑफ फील्ड कैमरा होने वाला है। फोन में मिल रही बैटरी पैक की बात करें तो बता दें 7,000 एमएएच की बैटरी पैक के साथ इसमें 22.5 वॉट का चार्जर पेश किया जा रहा है। अन्य खूबियों की बात करें तो इसमें 6.95  इंच की डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 60 हर्ट्ज का एलसीडी वॉटरड्रॉप ड्स्प्ले दिया गया है। बता दें इसकी लॉन्चिंग की तारीख पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है।

ये पढ़िए: https://news1india.in/140429/looking-for-mid-range-smartphone-the-smartphone-included-in-the-list-is-best-for-purchase/

Exit mobile version