Huawei ने लॉन्च की धांसू फीचर वाली स्मार्टवॉच, जानें कीमत और खूबियां

Huawei smartwatch launch

Huawei कंपनी ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच को ग्राहक Huawei Watch Ultimate के नाम से जान सकते है। आइए जानते है इस वॉच की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारें में

Huawei Watch Ultimate की कीमत

अपनी पुरानी वॉच को बदल कर अगर आप नई वॉच खरीदी करने की सोच रहे है, तोHuawei कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच को मार्केट में पेश किया है। इस वॉच को आप अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें ग्राहक वॉच की खरीदी मात्र 5,999 रूपये में कर सकते है। फिलहाल वॉच को खरीदी के लिए भारतीय मार्केट में उपबलब्ध नहीं कराया गया है। वॉच की बिक्री ब्रिटेन, यूरोप और चीन में हो रही है। बात करें भारतीय मार्केट में उपलब्धता की तो फिलहाल इसकी जानकारी आधीकारिक रूप से सामने नहीं आई है।

Huawei Watch Ultimate स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version