Independence Day Security: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी राहत, पकड़ा गया हथियारों का बड़ा जखीरा

दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर है रि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले हथियारों को जखीरा बरामद किया गया है। दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी मध्य प्रदेश के सागर राहने वाला है। आरोपी के कब्जे से 21 पिस्टल बरामद किए गए हैं। ये हथियार मध्य प्रदेश के बुरहनपुर से आए थेे। दिल्ली पुलिस ने इंटरस्टेट हथियारों का सप्लायर गिरफ्तार किया है। ये हथियार दिल्ली-NCR के गैंगस्टर्स और एंटी सोशल एलिमेंट को सप्लाई होने थे।

बता दें कि पकड़े गए आरोपी का नाम लाल सिंह बताया जा रहा है, जो मध्य प्रदेश के सागर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक पिस्टल को 7 हजार रुपये में खरीदता था और 25- 30 हजार रुपये में बेच दिया करता था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर लालकिले की सुरक्षा की जिम्मेंदारी एनएसजी, एसपीजी, पैरामिल्ट्री फोर्स के जवान और दिल्ली पुलिस के मुकाबले एंटी ड्रोन सिस्टम की संख्या को भी बढ़ाया गया है। NSG कमांडों को लालकिले के आस-पास करीब 7 पॉइंट पर तैनात किया जाएगा. NSG के 15 लोकेशन पर स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा।

दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद

वहीं लाल किले के पास से 8 एयर डिफेंस गन लगाए गए हैं। लालकिले के 9 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाली सड़को पर पैनी नजर होगी। करीब 300 सीसीटीवी की मदद से भी सुरक्षा पर पैनी नज़र होगी। लाल किले के अंदर सीसीटीवी का कंट्रोल रुम है। लालकिले के आस-पास बड़ी इमारतों की छतों पर करीब 270 रूफटॉप बनाये गए हैं, जहां दिल्ली पुलिस का स्टाफ तैनात रहेगा।
इनके वो पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे जिनके हाथों में लाल और सफेद दो रंग के झंडे होंगे. लाल झंडे का इस्तेमाल वो खतरे का अंदेशा होने पर उसको लहराकर खतरे का अलर्ट दे सकता है. वहीं, सफेद झंडे का मतलब है सब ठीक है. 15 अगस्त को लाल किले के आसपास पतंग उड़ाने पर सख्त पाबंदी है. अगर कोई पतंग आसमान में नज़र आती है तो उसके लिए ‘काइट केचर’ तैनात रहेंगे.

Exit mobile version