Elon Musk : अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने गरीबी मिटाने के लिए एक हाई-टेक भविष्य की रूपरेखा पेश की है। उनका कहना है कि आने वाले दशकों में दुनिया इस कदर तकनीकी रूप से उन्नत हो जाएगी कि इंसानों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए काम नहीं करना पड़ेगा। मस्क के मुताबिक, अधिकतर काम रोबोट करेंगे और लोगों को सरकार या सिस्टम की ओर से एक तय आय यानी ‘यूनिवर्सल हाई इनकम’ मिलेगी, जिससे वे अपनी पसंद के अनुसार जीवन जी सकेंगे।
क्या है मस्क का विजन ?
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। कंपनी ‘ऑप्टिमस’ नामक ऐसे ह्यूमनॉइड रोबोट बना रही है जो इंसानों की तरह दिखते हैं और इंसानी श्रम वाला लगभग हर काम करने में सक्षम होंगे। मस्क का दावा है कि 2030 तक एक मिलियन (10 लाख) ऑप्टिमस रोबोट तैनात किए जा सकेंगे। उनका मानना है कि ये रोबोट चौबीसों घंटे बिना रुके काम कर सकते हैं, जिससे वैश्विक उत्पादकता (ग्लोबल प्रोडक्टिविटी) में 10 गुना तक वृद्धि हो सकती है।
मस्क का कहना है कि अभी तक AI सॉफ्टवेयर सिर्फ मानसिक या विश्लेषणात्मक कामों में मदद कर रहे हैं, लेकिन जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को फिजिकल मशीनों में जोड़ा जाएगा, तब इंसानों को जीविका कमाने के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं बचेगी।
इंसान सिर्फ शौक के लिए करेंगे काम
मस्क का मानना है कि भविष्य में लोग केवल शौक या रचनात्मकता के लिए काम करेंगे, लेकिन अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों ने उनके इस विचार पर कई सवाल उठाए हैं। उनका तर्क है कि इंसानों को पूरी तरह रोबोट से बदल देना न तो तकनीकी रूप से सरल है और न ही सामाजिक रूप से सुरक्षित।
यह भी पढ़ें : शादी के सीजन में सोने-चांदी के दामों में आया भारी उतार चढ़ाव, जानें क्या कहते हैं…
विशेषज्ञों का कहना है कि ऑटोमेशन अक्सर आर्थिक असमानता बढ़ाता है — मशीनों के मालिक अमीर होते जाते हैं, जबकि बाकी लोगों की आमदनी ठहर जाती है या घट जाती है। साथ ही, “यूनिवर्सल हाई इनकम” जैसे सिस्टम के लिए फंड कहां से आएगा और कौन-सी सरकारें इसे लागू करेंगी, यह भी एक बड़ा सवाल है।
ऑप्टिमस रोबोट पर भी उठ रहे हैं संदेह
मस्क की इस महत्वाकांक्षी योजना के साथ-साथ टेस्ला के ऑप्टिमस रोबोट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में 10 लाख रोबोट मार्केट में उतारने की बात कही है, लेकिन वास्तविक उत्पादन अभी शुरू नहीं हुआ है। फिलहाल इसका प्रोटोटाइप संस्करण केवल कुछ सीमित कार्यों तक ही सक्षम है और परियोजना अभी डेवलपमेंट के शुरुआती चरणों में है।








