Hyundai Breaks 5-Year Sales Record: हुंडई मोटर इंडिया ने नवरात्रि की शुरुआत पर बड़ी सफलता दर्ज की। कंपनी ने पहले ही दिन लगभग 11,000 यूनिट्स की डीलर बिलिंग की, जो पिछले पांच सालों में सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह उपलब्धि जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद आई, जिसने ग्राहकों को पूरा टैक्स लाभ लेने का मौका दिया। अब कंपनी के सामने चुनौती है कि इस उत्साह को सिर्फ त्योहारी सीजन तक सीमित न रखते हुए लंबे समय तक बनाए रखा जाए।
कंपनी की प्रतिक्रिया
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि नवरात्रि की शुभ शुरुआत और जीएसटी 2.0 सुधारों ने बाजार में जबरदस्त सकारात्मक माहौल बनाया है। उन्होंने बताया कि केवल पहले दिन की 11,000 यूनिट्स की बिलिंग पिछले पांच सालों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। कंपनी को पूरे त्योहारी सीजन में मजबूत मांग की उम्मीद है और ग्राहकों को कीमतों में की गई कटौती का पूरा फायदा मिलेगा।
एसयूवी रेंज में सबसे ज्यादा डिमांड
बिक्री में बढ़ोतरी का बड़ा कारण हुंडई की एसयूवी रेंज रही। खासतौर पर क्रेटा, अल्काजर और एक्सटर ने बिक्री में अहम योगदान दिया। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद दामों में भारी कटौती की थी। क्रेटा अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है,स्टैंडर्ड वर्जन पर ₹72,145 और क्रेटा N Line पर ₹71,762 की कमी आई है। तीन-रो वाली एसयूवी अल्काजर पर सभी वेरिएंट्स में ₹75,376 तक की कटौती हुई है। इन कदमों से मिडसाइज और फैमिली एसयूवी सेगमेंट में हुंडई ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है।
ट्यूसॉन पर सबसे बड़ी कटौती
प्रीमियम ट्यूसॉन एसयूवी पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया गया है। इसकी कीमतों में ₹2,40,303 तक की भारी कमी की गई है। इससे यह जीप कम्पास और सिट्रॉएन C5 एयरक्रॉस जैसी कारों के मुकाबले और ज्यादा आकर्षक हो गई है। अपग्रेड की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए यह एक शानदार विकल्प साबित हो रही है।
कॉम्पैक्ट और हैचबैक भी हुईं सस्ती
जीएसटी सुधारों का फायदा केवल एसयूवी तक ही सीमित नहीं रहा। हुंडई की पूरी आईसीई कार रेंज पर कीमतें कम हुई हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू अब ₹1,23,659 तक सस्ती हो गई है। हैचबैक मॉडल्स में i20 पर ₹98,053 और एक्सटर पर ₹89,209 की कटौती हुई है। वहीं, एंट्री-लेवल कारें ग्रैंड i10 निओस और ऑरा पर ₹73,000 से ₹78,000 तक की कमी आई है।