Ibrahim Raisi : उस आखिरी पल में क्या हुआ था, जांच में सामने आया ईरानी राषट्रपति की हेलिकॉप्टर से मौत का राज़  

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की गुत्थी अब सुलझती हुई नज़र आ रही है।

Raisi helicopter crash, Second report of helicopter crash, ibrahim raisi, helicopter crash report, Supreme Investigation Committee

Ibrahim Raisi : 19 मई को एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी जिसमें ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसको लेकर जांच भी शुरु हो गई थी और अब जांच में ये निकलकर सामने आया है कि उनकी मौत एक साजिश की वजह से हुई थी। इस मामले की तह तक जान के लिए मामले को लेकर एक स्पेशल जांच कमेटी का गठन किया गया था। जिसकी दूसरी रिपोर्ट सामने आ गई है। आपको बता दें कि इस मामले पर जांच कमेटी का कहना है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की गुत्थी अब सुलझती हुई नज़र आ रही है।

इस बीच रईसी की मौत को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं और इसी को लेकर जांच कमेटी का कहना है कि मौत के पीछे की असली वजह सामने आ गई है। आपको बता दें कि जांच की पहली रिपोर्ट में बताया गया था कि इस घटना में किसी भी बाहरी हाथ के शामिल होने के संकेत नहीं है। और इसी के साथ अब जो दूसरी रिपोर्ट सामन आई है जिसमें कहा गया है कि हेलिकॉप्टर के मलबे और टुकड़ों के नमूने की जांच के साथ-साथ तमाम जानकारियां इकट्ठा करने के पश्चात ये साफ होता है कि पहाड़ से टकराने के कारण करीब 69 सेकेंड के अंदर हेलिकॉप्टर का संपर्क टूटा था। इसके अलावा जांच टीम को इस मामले में किसी भी प्रकार की साजिश के सबूत नहीं मिले हैं।

ये भी पढ़ें : सड़क पर दिखा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हेलिकॉप्टर के लिए पेलोड कैपेसिटी उड़ान के दौरान मानकों के अनुसार ठीक थी। चालक दल के बीच रिकॉर्डेड बातचीत से पता चला कि अंतिम संपर्क टूटने से पहले तक और 69 सेकेंड के दौरान कोई भी इमरजेंसी कॉल नहीं किया गया था। जांचकर्ताओं ने हेलिकॉप्टर के साथ किसी भी प्रकार से बातचीत में कोई रुकावट या हस्तक्षेप का कोई संकेत नहीं मिला। उड़ान के दौरान और दुर्घटना से 69 सेकेंड पहले तक, चालक दल के साथ सामान्य संपर्क बना रहा था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि किसी साइबर हमले के संकेत नहीं मिले हैं।

Exit mobile version