7-11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की समाप्ती के बाद आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दोनों टीमों पर मोटा जुर्माना लगाया। बता दें इस WTC फाइनल मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की वहीं भारत को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा।
![]()
ट्रॉफी हारने का गम तो भारत को पहले ही था लेकिन मैच के बाद ICC ने टीम इंडिया को एक और झटका दे दिया। बता दें स्लो ओवर रेट के चलते ICC ने भारत पर पूरी के पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया। ऐसा नहीं है कि ICC ने केवल भारतीय टीम पर ही जुर्माना लगाया हो बल्कि जीत की खुशी में डूबी ऑस्ट्रेलिया पर भी जुर्माना लगाया गया लेकिन ये थोड़ा कम था। बता दें ऑस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
![]()
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है।
ICC एक ओवर पीछे होने के लिए मैच फीस का 20प्रतिशत जुर्माना लगाता है। भारत 5 ओवर पीछे था इसलिए उसे 100% मैच फीस का जुर्माना लगा वहीं ऑस्ट्रेलिया को 4 ओवर पीछे पाया गया इसलिए उनपर 80 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा।







