IFS अधिकारी ने ट्वीटर पर शेयर किया ‘लकड़ी’ का ऐसे Video जिसे देखकर दंग रह गए लोग

IFS अधिकारी परवीन कस्वां ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी क्लिप शेयर किया है, जिसमें एक अजीबोगरीब छड़ी दिख रही है। लेकिन जब उस छड़ी को ध्यान से देख गया तो सभी दंग रह गए।

प्रकृति में बहुत से ऐसे प्राणी हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते। लेकिन जजब इंटरनेट के जरिए उन प्राणियों की विशेषता वाले वीडियो सामने आते हैं तो यह किसी शानदार अनुभव से कम नहीं होता। IFS अधिकारी परवीन कस्वां ने ऐसी ही एक क्लिप शेयर की है। जिसमें एक अजीबोगरीब दिखाई देती है। लेकिन उस छड़ी को आप बार-बार देखने पर मजबूर हो जाओगे। अगर आपको यह कोई मजाक लग रहा है तो आपको एक बार इस वीडियो को जरूर देख लेना चाहिए।

ट्विटर पर वायरल हो रही इस क्लिप में एक सादी छड़ी दिखाई दे रही है। लेकिन जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है तो एक शख्स छड़ी को हाथ लगाता है तो वह हिलने लगती है। इसके बाद एक कीड़ा छड़ी पर रेंगते हुए दिखाई देता है। इस कीट ने खुद को इतनी अच्छी तरह से छिपा रखा था कि आम शख्स के लिए इसे पहचानना काफी मुश्किल है। वहीं इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा है कि “अविश्वसनीय छलावरण। यह उनका अपना रक्षा तंत्र है।”

17 सेकेंड के इस वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी आ चुकी हैं। अजीब दिखने वाले इस कीट को देखकर लोग हैरान रह गए। लोग कीट के इसके छलावरण तंत्र से प्रभावित हुए हैं। कुछ ने लिखा कि कैसे कासवान के वीडियो वन्यजीवों के बारे में विभिन्न प्रकार के ज्ञान प्रदान करते हैं। जबकि बाकी लोग तो बस मंत्रमुग्ध ही थे।

Exit mobile version