Nainital News: हल्द्वानी के गौजाजाली इलाके में प्रशासन की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को एक अवैध जूस पाउच फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। इस फैक्ट्री में बच्चों के लिए बनाए जा रहे जूस पाउच में डिटर्जेंट और दूसरे खतरनाक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। सूचना मिलने पर एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह की अगुवाई में छापेमारी की गई। छापे में कई गंभीर गड़बड़ियां सामने आईं।
फैक्ट्री में मिलीं ये खामियां
फैक्ट्री मेरठ निवासी मोहम्मद राशिद द्वारा बिना किसी लाइसेंस के चलाई जा रही थी। जांच के दौरान पाया गया कि जूस पाउच तैयार करने में घरेलू पेयजल का उपयोग किया जा रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदेह हो सकता है। वहां मौजूद जूस पाउच के सैंपल लिए गए, जिनमें डिटर्जेंट और अन्य रसायनों की मिलावट पाई गई। फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे उत्पादों की बिक्री के लिए न तो कोई बिल उपलब्ध था और न ही कोई वैध कागजात। इसके अलावा, फैक्ट्री मालिक के पास न तो खाद्य सुरक्षा विभाग की अनुमति थी और न ही फैक्ट्री संचालन से जुड़ी कोई वैध स्वीकृति।
टीम ने उठाए सख्त कदम
प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया और वहां हो रहे उत्पादन पर रोक लगा दी। साथ ही, सभी नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इस कार्रवाई में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा और सफाई निरीक्षक अमोल असवाल भी मौजूद रहे।
होगी कड़ी कार्रवाई
एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।