IMDB Stars 2022: KGF 2 स्टार यश की हुई घनघोर बेइज्जती, लोकप्रिय सितारों की सूची में मिला आखिरी स्थान

इस साल यानि 2022 की सबसे कामयाब भारतीय फिल्म ‘केजीएफ 2’ हैं इस फिल्म के के हीरो रॉकी भाई यानि ‘यश’ ऑनलाइन रेटिंग वेबसाइट आईएमडीबी के हिसाब से वैश्विक लोकप्रियता के मामले में अभिनेता राम चरण, धनुष, जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन से भी गए बीते हैं। हाल ही में इस बुधवार को साल के लोकप्रिय सितारों की जो सूची आईएमडीबी के द्वारा जारी की गयी है,

‘यश’ सबसे गए बीते हैं

उसमें यश को 10वे नंबर पर रखा गया है। आईएमडीबी का दावा है कि ये लिस्ट उसकी वेबसाइट पर हर महीने आने वाले 20 करोड़ यूजर्स की पसंद के से बनाई गई है।इस सूची में तमिल सिनेमा के अभिनेता धनुष को पहला स्थान दिया गया है और साथ ही कहा गया कि ‘द ग्रे मैन’ और ‘तिरुचित्रांबलम्’ जैसी फिल्मों ने उनकी वैश्विक लोकप्रियता बढ़ाई है। आईएमडीबी के दावे के मुताबिक टॉप 10 भारतीय सितारों की लिस्ट ये है…

आईएमडीबी मोस्ट पॉपुलर इंडियन टॉप 10 स्टार्स 2022

1.धनुष
2.आलिया भट्ट
3.ऐश्वर्या राय
4.राम चरण तेजा
5.सामंथा रुथ प्रभु
6.ऋतिक रोशन
7.कियारा आडवाणी
8.एन टी रामाराव जूनियर
9.अल्लू अर्जुन
10.यश

आलिया भट्ट ने आभार जताया

आईएमडीबी के लोकप्रिय सितारों में साल 2022 की सूची में दूसरा स्थान हासिल करने वाली आलिया भट्ट है जो कहती हैं कि , ‘सिनेमा के लिहाज से साल 2022 मेरे लिए अब तक का सबसे यादगार साल रहा है। देश के बेहतरीन फिल्मकारों और कलाकारों के साथ काम करने का मुझे सम्मान हासिल हुआ और दर्शकों ने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए मैं आपकी कृतज्ञ और आभारी हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि जब तक मैं कैमरे के सामने रहूंगी लोगों का मनोरंजन हमेशा करती रहूंगी

Exit mobile version