महाराष्ट्र में  पिछले 24 घंटो मे कोरोना वायरस के 316 नए मरीज़ों की हुई पुष्टि

Corona in Mumbai: देश-विदेश में बढ़ते कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. बता दें की संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,700 के पार चली गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी भी रोगी की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सिर्फ मुंबई में ही कोविड-19 के 223 मामले मिले है.

Mumbai Reports More Than 9,000 New Coronavirus Cases, Highest Ever  Single-day Spike - मुंबई में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में दर्ज  हुए 9 हजार से ज्यादा COVID केस |

मुंबई में कोरोना के कुल मामले कितने ?

इसी के साथ राज्य में कुल मामले बढ़कर 78,81,858 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,47,856 पर स्थिर है।कोरोना वायरस से संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.10 प्रतिशत हो गई है।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version