रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में ऑन कैमरा सायशा शिंदे ने मंदाना करीमी के साथ किया ‘लिप लॉक’, कंगना रानौत बस देखती रहीं

Lock Upp Reality Show: कंगना रनौत के रियेलिटी शो ‘लॉकअप (Lock Upp)’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। जहां आए दिन कुछ ऐसा होते रहता है, जिसके चलते ये शो लाइमलाइट में आ जाता है। इससे पहले पूनम पांडे ने फैंस से अपना ऑन कैमरा टॉपलेस होने का वादा पूरा किया था। अब रियेलिटी शो ‘लॉकअप’ में मंदाना करीमी और सायशा शिंदे ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके चलते दोनों कंटेस्टेंट्स की चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, सायशा शिंदे और मंदाना करीमी ने होस्ट कंगना रनौत के सामने एक-दूसरे को लिप किस किया है, जिसे देखने के बाद दर्शक दंग हो गए हैं।

अब यहां बताना जरुरी हो जाता है कि ये सब कब और कैसे हुआ, दरअसल कंगना रनौत ने जजमेंट डे पर कंटेस्टेंट्स को एक नया टास्क दिया और एक ऐसे कंटेस्टेंट को चुनने को कहा, जिसे वह किस करना चाहते हैं। इसके बाद चुने गए सभी कंटेस्टेंट्स के गालों और माथे पर किस वाला स्टैंप लगाया गया। इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को किस किया और एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स भी शेयर की।

वहीं इस दौरान जब सायशा शिंदे की बारी आई तो उन्होंने मंदाना करीमी को किस करने के लिए चुना और उन्हें गालों या माथे पर किस करने की जगह होठों पर किस कर दिया। इसके बाद सायशा ने अपनी फीलिंग्स के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें मंदाना बहुत आकर्षित करती हैं।

मेकर्स की ओर से शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में भी सायशा और मंदना को किस शेयर करते देखा जा सकता है। अब इस प्रोमो के सामने आने पर व्यूर्स इसको लेकर कई तरह की रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कई व्यूर्स सायशा के बोल्ड मूव की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को उनका यह कदम जरा भी पसंद नहीं आया।

बता दें, सायशा शिंदे बीते दिनों ही होस्ट कंगना रनौत से बहसबाजी के चले शो से बाहर हो गई थीं। जिसके बाद उन्होंने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। सायशा एक ट्रांसवुमन फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का गाउन भी डिजाइन किया था।

Exit mobile version