अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अब अशोक गहलोत ने दी धामी सरकार को ये नसीहत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऋषिकेश में 19 वर्षीय युवती अंकिता भंडारी की हत्या की निष्पक्षता से त्वरित जांच कराने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की उत्तराखंड सरकार से मांग की है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को ऋषिकेश की घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि उत्तराखंड के ऋषिकेश में 19 वर्षीय युवती अंकिता भंडारी की हत्या बेहद निंदनीय और दुखद है। जैसे कि खबरें आ रही हैं। उन्होंने मीडिया में आ रही खबरों के हवाले से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पुत्र द्वारा युवती पर जिस रूप में दबाव बनाया गया और फिर उसकी जघन्य हत्या की गयी, इसे लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा सरकार से मेरी मांग है कि घटना की निष्पक्षता से त्वरित जांच हो, आरोपित बख्शे न जाएं और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
वही कांग्रेस नेता और केरल की वयनाड सी़ट से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने भी अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट में लिखा “मुरादाबाद और उत्तराखंड में युवतियों के साथ जो घटनाएं हुई हैं उसने सबका दिल दहला दिया है।भारत जोड़ो यात्रा में, मैं कई प्रतिभाशाली बच्चियों और युवतियों से मिल रहा हूं, उन्हें सुन रहा हूं।एक बात साफ़ है, हमारा भारत तब ही आगे बढ़ेगा, जब देश की महिलाएं सुरक्षित होंगी”
Exit mobile version