महा-Exit Poll में मणिपुर में बनते दिख रही है बीजेपी की सरकार, कांग्रेस को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान

Exit Poll Manipur: मणिपुर में 60 सीटों पर चुनाव हुए हैं। एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी 41% वोट के साथ 33-43 सीटों पर कब्जा जमा सकती है। इसके बाद कांग्रेस 18% वोट के साथ केवल 4-8 सीटों पर सिमट सकती है। वहीं एनपीएफ 16% वोट के साथ 4-8 सीटें हासिल करेगी और एनपीपी भी 8% वोट के साथ 4-8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।

मणिपुर में बीजेपी की सरकार

-इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 33-43, कांग्रेस को 4-8 सीटें, एनपीपी को 4-8 सीटें, अन्य को 6-15 सीटें मिलने का अनुमान है।
-सी वोटर के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी को 23-27, कांग्रेस को 12-16, एनपीपी को 10-14 सीटें, एनपीएफ को 3-7 सीटें मिलती दिख रही हैं।

-जन की बात के मुताबिक कांग्रेस को 10-14, बीजेपी को 23-28 सीटें, एनपीपी को 7-8 सीटें, एनपीएफ को 5-8 सीटें, अन्य को 8-9 सीटें मिलने का अनुमान है।

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 42 सीटें मिली थी, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 28 हो गईं। वहीं, बीजेपी ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव एक भी सीट पर कब्जा नहीं किया तो 2017 में जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 21 सीटें जीतीं। इन सीटों की तुलना साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 20 सीटों पर। वहीं, एनपीएफ को 11 और अन्य को तीन सीटें मिलीं।

Exit mobile version