Income Tax Raid: राजनीतिक फंडिंग पर एक्शन में इनकम टैक्स, दिल्ली-उत्तराखंड समेत 50 से ज्यादा जगहों पर IT की छापेमारी, जानें पूरा मामला

Income Tax Raids: आज पूरे देश में इनकम टैक्स विभाग अपने एक्शन में नजर आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पॉलिटिकल फंडिंग मामले में इनकम टैक्स देशभर में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रहा है. आईटी टीमें दिल्ली से उत्तराखंड और राजस्थान जैसे की राज्यों में पहुंच चुकी हैं. बताया जा रह है दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर हैं. जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

इन राज्यों में हो रही IT की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, आयकर विभाग द्वारा पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) और उनसे जुड़ी संस्थाओं, ऑपरेटरों और अन्य के खिलाफ एक समन्वित कार्रवाई शुरू की गई है.

राजस्थान के मंत्री पर इनकम टैक्स की रेड

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा छापेमारी की गई है. मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार की फैक्ट्री है. अब तक आईटी की टीमें 53 जगहों पर पहुंच चुकी हैं. इनकम टैक्स की छापेमारी में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं.

बेंगलुरु में भी IT द्वारा छापेमारी जारी

इसी के साथ ही, बेंगलुरु में भी IT के छापेमारी की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि मणिपाल ग्रुप पर भी आईटी ने छापा मारा है. बेंगलुरु में 20 से ज्यादा जगहों पर आईटी की कार्रवाई जारी है, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है. मिड डे मिल घोटाला मामले में मुंबई में इनकम टैक्स के छापे भी चल रहे हैं.

मुंबई में IT की टीमें छापेमारी कर रही

मुंबई में आईटी की टीमें 4-5 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. सूत्रों का कहना है कि आईटी विभाग को कुछ खास जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की जा रही है. फिलहाल आईटी विभाग लोकेशन का खुलासा नहीं करना चाहता है. आईटी अधिकारियों ने CRPF के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ लिया है.

ये भी पढ़ें – आयकर विभाग की दिल्ली से लखनऊ तक 22 ठिकानों पर छापेमारी, सरकारी अधिकारी निशाने पर 

Exit mobile version