IND vs ENG Test : BCCI ने चार्टर्ड प्लेन से भेजा था England पर मैच ही नहीं खिलाया ! लेकिन क्यों ?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के Covid positive होने बाद BCCI ने बिना देरी किए चार्टर्ड प्लेन में सवार कर मयंक अग्रवाल को रोहित के कवर के रूप में इंग्लैंड भेजा था । माना जा रहा था कि मयंक अग्रवाल शुभमन गिल के साथ पारी की शुरूआत करेंगे लेकिन 1 जुलाई को शुरू हुए इस पांचवे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में मयंक का नाम ही नहीं था ।

Mayank Agarwal off to england

बता दें इस मैच के लिए रोहित शर्मा भी पूरी तरह फिट नहीं थे और जसप्रीत बुमराह को इस मैच की कप्तानी सौंपी गई थी।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भी मयंक अग्रवाल का नाम प्लेइंग 11 में ना होना थोड़ा अटपटा ज़रूर है लेकिन कप्तान और कोच की सोच शायद कुछ और हो सकती है ।

Mayank Agarwal : Test match

सोशल मीडिया पर तो कई लोग BCCI द्वारा मयंक अग्रवाल को इंगलैंड भेजने को फिज़ूलखर्च बता रहे हैं।

बता दें कि इस टैस्ट मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और शुभमन गिल के साथ हनुमा विहारी की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरूआत की ।

IPL 2022 के बाद मयंक अग्रवाल पहली बार भारतीय Squad में शामिल हुए थे जिसमें खेलना का मौका उन्हें नहीं दिया गया । IPL 2022 में उन्होंने अपनी टीम पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी, हालॉकि उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी ।

मयंक अग्रवाल Test फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी हैं उन्होने अपने टेस्ट करिएर में 21 मैचों में 1488 रन बनाए हैं  और 243 उनका अधिकतम स्कोर है ।

Exit mobile version