IND vs ENG: सच्चा प्यार और सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज मुश्किल से मिलता है, विरेंद्र सहवाग ने बांधे सूर्या की तारीफों के पुल

10 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नें शानदार शतक जड़ दिया, सूर्या ने महज 55 गेंदों में 117 रन बनाए। 19वें मुकाबले की पांचवी गेंद पर बड़ा शॉट मारते हुए सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। इंग्लैंड ने इस मैच को 17 रनो से जरूर जीता लोकिन भारतीय टीम ने 2-1 सो सीरीज पर कब्जा किया।

भारत की तरफ से मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव की तारीफ में मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले विरेंद्र सहवाग ने मानो कसीदे ही पढ़ जाले हों। मैच खत्म होने के बाद मैच के ऑफिशल ब्रॉडकास्टर सोनी टीवी के पोस्ट मैच शो में विरेंद्र सहवाग ने कहा कि “सच्चा प्यार और सूर्यकुमार जैसा बल्लेबाज मुश्किल से मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव की तारीफ में विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में सहवाग ने लिखा “Wow SKY! Surya shining at it’s brightest. Crazy hitting”

इस शों में सीधे मैदान से सूर्यकुमार यादव को भी जोड़ा गया था और उन्होने भी अपनी इस पारी पर प्रतिक्रिया दी थी। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनसे कैलकुलेशन में गलती हो गई। उन्हें नहीं पता था किसके ओवर बचे हैं। उन्होंने कहा, ” मैंने कैसलकुलेशन में मिस्टेक कर दिया। मुझे पता नहीं था किसके ओवर बचे हैं। मैंने जब मोइन अली को डालते देखा तो मुझे लगा कि मैच वापस अपनी तरफ आ सकता है। मैं कोशिश कर रहा था कि मेरे रेंज होगी तो सामने मारूंगा।थोड़ा भी बाहर डाला तो अच्छे शॉट खेलकर बाउंड्री लूंगा और टारगेट नजदीक ले जाउंगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। थोड़ा निराश हूं क्योंकि मैच जिताने का मौका था और बड़ा नॉक हो जाता।”

इस मैच में शतक लगाने के साथ ही सूर्यकुमार यादव का नाम भारत की तरफ से T20I में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में आ गया। सूर्यकुमार यादव पांचवे भारतीय बल्लेबाज बने जिसने T20I में शतक लगाया हैस इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ दीपक हुड्डा ने दूसरे T20I मैच में शतक जड़ा था और वे इस लिस्ट के चौथे बल्लेबाज बने थे।

Exit mobile version