IND vs NZ 1st ODI: 7 विकेट से न्यूजीलैंड ने जीता मैच, टॉम लेथम और कप्तान केन ने लगाई भारतीय गेंदबाजों की क्लास

आज यानी 25 नवंबर को ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से अपने नाम किया, मैच के हीरो रहे टॉम लेथम जिन्होने मात्र 104 गेंदों में 145 रनों की शानदार पारी खेली, टॉम की इस पारी में 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। टॉम के अलावा कप्तान केन ने भी मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 98 गेंदों में 94 रन बनाए।

पहली पारी –

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया, भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की, भारत की शुरूआत अच्छी रही शिखर धवन 72 और गिल 50 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन तभी एक के बाद एक दोनों सलामी बल्लेबाज 124 के स्कोर पर आउट हो गए। तीन नंबर श्रेयस अय्यर और नंबर 4 पर ऋषभ पंत आए लेकिन पंत मात्र 15 रन बनाकर चलते बने। अय्यर ने पारी को एक छोर से संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से कोई भी उनका बखूबी साथ नहीं दे पा रहा था।160 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद 254 के कुल स्कोर पर 36 रन बनाकर संजू सैमसन भी पवेलियन लौट गए। फिर श्रेयस भी 80 रन बनाकर 300 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। अंत में कुल मिलाकर भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसावन पर 306 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 307 रनों का लक्ष्य दिया। पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फॉर्गुसन और टिम साउदी ने 3-3 विकेट लिए इसके अलावा ऐडम मिल्ने को भी 1 विकेट मिला।

दूसरी पारी –

307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत खराब रही सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन और डिवॉन कॉन्वे 22 और 24 रन बनाकर चलते बने। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टीम के नायक केल विलियमसन और आज शायद वो जाने के लिए नहीं आए थे, केन अच्छा खेल ही रहे थे कि 88 के कुल स्कोर पर डार्ली मिचेल आउट कर डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टॉम लेथम जिन्होने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजी का मानो भूत ही बना दिया हो इस जोड़ी को कोई भी भारतीय गेंदबाज तोड़ नहीं पाया केन विलियमसन ने 94 और टॉम लेथम ने 145 रनो की शानदार पारी खेलकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। गेंदबाजी में भारतीय टीम फ्लॉप रही और सिर्फ 3 विकेट गिरा पाई जिसमें से 2 विकेट तो उमरान मे लिए और 1 विकेट मिला शार्दुल ठाकुर को।

Exit mobile version