IND VS NZ 3rd T20: बारिश में धुल गया मैच, भारत ने 1 जीत के साथ किया सारीज पर कब्जा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेला गया T20I सारीज का तीसरा मैच टॉय हो गया, टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 160 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की टीम ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत की ओर से 160 रनों का पीछा किया जा रहा था मगर मैच टॉय हो गया।

पहली पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से डिवॉन कॉन्वे ने 59 और ग्लेन फिलिप्स ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए, इसके अलावा हर्षल पटेल को भी एक विकेट मिला।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भातीय टीम की शुरूआत खराब रही ईशान किशन 10 और ऋषभ पंत 11 रन बनाकर आउट हो गए, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर पहली गेंद पर ही 0 पर आउट हो गए। इसके बाद पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में मात्र 13 रन बना पाए और आउट हो गए। पारी को आगे बढाया कप्तान हार्दिक पांड्या ने और उनका साथ दे रहे थे ऑलराउंडर दीपक हुड्डा। हार्दिक 18 गेंदों में 30 और दीपक 9 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे थे।

बारिश के कारण मैच बीच में रोकना पड़ा लेकिन ज्यादा देर तक बारिश होने के कारण मैच DLS नियम के तहत दोनों टीमों के स्कोर को बराबर कर टॉय कर दिया गया, भारतीय टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 85 रनों की आवश्यकता थी।

Exit mobile version