IND vs PAK : भारत की जीत से झूम उठा अफगानिस्तान, खुशी में शख्स ने हार्दिक पांड्या को किया किस, वीडियो हुआ वायरल

28 अगस्त 2022 को जैसे ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से मात दी तभी से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारत की जीत के बाद खुशी से झूमता ये शख्स कोई भारतीय नहीं बल्कि अफगानिस्तान का है। बता दें एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने थीं, भारत ने इस मैच को 5 विकेट से जीतकर 10 महीने पुराना बदला ले लिया। दुनियाभर में भारतीय फैंस ने इस खुशी के मौके पर खूब जश्न मनाया लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों को खूब भा रहा है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कुछ अफगानिस्तानी नाकरिक भी मैच का लुफ्त उठा रहे हैं, जैसे ही हार्दिक पांड्या विनिंग शॉट लगाकर भारतीय टीम को मैच जिताते हैं वैसे ही एक शख्स कुछ ज्यादा ही खुश हो जाता है और खुशी-खुशी में अपनी टीवी स्क्रीन पर ही हार्दिक पांड्या को किस कर लेता है।

https://twitter.com/NusratJ_786/status/1564104588306698240?s=20&t=31NbgidzZst7SkCWgRqjsQ
इस वीडियो को कई लोग सोशल मीडिया पर अगल-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "हमारे सभी भाइयों को बधाई। भारतीय और अफगानी। हम लोग अफ़ग़ानिस्तान इस जीत का जश्न या दोस्त देश भारतीय लोगों के साथ मना रहे हैं।"
 
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस महा मुकाबले के हीरो रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जिन्होने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए और बल्ले से 33 रनों की शानदार और यादगार पारी खेली।
 
मैच में पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम बिना 20 ओवर पूरे खेले ही 147 के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने पारी के आखरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। 
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच 24 अक्टूबर 2021 को T20 world cup में दुबई के इसी मैदान पर हुआ था, उस वक्त भारत को पाकिस्तान की टीम ने एकतरफा अंदाज में हराया था।
 
इस मैच के लगभग 10 महीने बाद उसी मैदान पर भारतीय टीम ने  पाकिस्तान को हराकर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया।
 
 
Exit mobile version