IND vs SA: सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, इस प्रतिभावान गेंदबाज को मिला मौका

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit bumrah) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 शृंखला से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज(Mohammed siraj) को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई के अनुसार, बुमराह को पीठ में चोट है। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

हालांकि बुमराह विश्व कप में खेलेंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है। बीसीसीआई की तरफ से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि बुमराह विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष बचे दो टी-20 विश्व कप के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मो. सिराज।

Exit mobile version