IND vs WI: अक्षर पटेल ने तोड़ा MS Dhoni का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, टीम को दिलाई शानदार जीत

24 जुलाई को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की एक दिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। भारत ने यह मैच 2 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी करते हुए अक्षर ने 9 ओवरों में 40 रन देकर वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज शमारह ब्रूक्स का विकेट लिया और फिर बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को इस मैच में जीत दिलाई।

इस शानदार पारी को खेलते हुए अक्षर पटेल ने 17 साल पुराना भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। धोनी ने 17 साल पहले 2005 में जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ खेलते हुए लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के लगाए थे। वनडे में भारत की ओर से लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए नंबर सात या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था। धोनी ने तब तीन छक्के लगाए थे। इसके बाद यूसुफ पठान ने 2011 में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ धोनी की बराबरी की थी।

 24 जुलाई को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अक्षर पटेल ने 7वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की शानदार पारी खेली और सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा किया। पटेल ने अपनी इस पारी में पांच छक्के लगाए जिसके बाद अब वे महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर भारत की ओर से 7 नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम ने 311 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 2 गेंदें शेष रहते हुए ही इस मैच को जीत लिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज को 2-0 से सीरीज भी अपना नाम की।

Exit mobile version