बदायूं में अनिश्चितकालीन धरना, कोटेदार बोले- न उठाएंगे राशन और न ही करेंगे वितरण

प्रदेश अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा जी के आव्हान पर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसी क्रम में आज बदायूं मैं भी जिले के सभी कोटेदार ने धरना दिया।कोटेदारों की मांगे हैं जो उनका माह नवंबर 2022 से मई 2023 का लाभांश बा नवंबर 2022 का मूलधन जो जमा है जब तक सरकार भुगतान नहीं करती तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा ना ही हम राशन वितरण करेंगे।

क्या बोले हेमंत गुप्ता?

वहीं जिला उपाध्यक्ष हेमंत गुप्ता जी का कहना है हम सभी कोटेदारों को अधिकारी 6 महीने से आज-कल.. आज-कल करके तहला रहे हैं। अभी तक ना ही लाभांश मिला हे और ना ही जो हमने मूलधन जमा किया था वह मिला है। हम सभी कोटेदारों से गोदाम पर 5 रूपया कट्टे की अवैध वसूली की जाती है, जिसकी शिकायत हम कई बार कह चुके हैं लेकिन गोदाम इंचार्ज पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जब तक हमें हमारा रुपया नहीं मिलेगा और गोदाम इंचार्ज पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हमारा धरना चलता रहेगा।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version