नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी ग्राउंड में खेला गया। जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए आस्ट्रेलिया टीम को 236 रन पर समेट दिया। जवाब में रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली के फिफ्टी के दम पर भारतीय टीम ने आसानी से एक विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो रोको की जोड़ी रही। हिटमैन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 121 रनों की पारी खेली। किंग कोहली के बल्ले से भी 74 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज आखिर तक आउट नहीं हुए। दोनों के बीच 268 रनों की साझेदारी हुई।
भारतीय टीम ने सिडनी ग्राउंड में बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग के जरिए आस्ट्रेलिया को घेर लिए। बॉलर्स ने जहां शानदार बॉलिंग की तो वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा चीते की तरफ फील्डिंग करते हुए नजर। श्रेयर ने जबरदस्त कैच पकड़ा। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों हर मोर्चे पर आस्ट्रेलिया से बीस साबित हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। इसे जोश हेजलवुड ने गिल को आउट कर तोड़ा। इसके बाद रोहित और कोहली की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। रोहित ने 125 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए, जबकि कोहली 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद लौटे।
टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले 1 में 67 रन बनाने में एक विकेट गंवाया था। हेड को मोहम्मद सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया। पावरप्ले के बाद अक्षर पटेल ने कप्तान मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया। विराट कोहली ने 23वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट का शानदार कैच पड़ा। 34वें ओवर की चौथी बॉल पर श्रेयस अय्यर विकेटकीपर एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा। कैरी 24 रन बनाकर आउट हुए। हर्षित राणा इस मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को पवेलियन भेजा। सिडनी में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और सुंदर ने भी जलवा बिखेरा। स्पिन की तिगड़ी के आगे आस्ट्रेलिया बैटर्स एक-एक रन को जूझते नजर आए। कुलदीप ने शानदार बॉलिंग की। उनके खाते में दो विकट आए। जबकि अक्षर ने भी एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54वां रन बनाते ही श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14234 रन) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में सचिन तेंदुलकर (18426 रन) नंबर 1 पर हैं। क्रिकेट के भगवान ने 452 वनडे मैच खेलने के बाद 18436 रन बनाए थे। श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम 380 वनडे में 14234 रन हैं। विराट कोहली ने 293वें वनडे में ये खास उपलब्धि हासिल की है। फिलहाल विराट कोहली अब भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। जानकारों का मानना है कि जिस तरह की कोहली की फिटनेस है। ऐसे में वह 2027 का वनडे वर्ल्डकप खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में विराट सचिन का रिकार्ड भी तोड़कर नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर सकते हैं।
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया की कठिन परिस्थितियां भी उनके बल्ले के सामने टिक नहीं पातीं। सिडनी में खेले गए वनडे मुकाबले में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपना छठा वनडे शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया। अब वह ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक बना लिए हैं। 12 शतक रोहित ने टेस्ट में बनाए हैं, जबकि 33 शतक रोहित ने वनडे में बना लिए हैं और टी20 में रोहित के बल्ले से 5 शतक आए हैं। यानी रोहित के बल्ले से कुल 50 शतक आए हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने 100 कैच पकड़ कर नया कीर्तिमान भी बनाया है।
सिडनी का क्रिकेट मैदान दुनिया का इकलौता स्टेडियम है, जहां क्रिकेट, रग्बी और ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल, तीनों खेलों की जड़ें एक साथ पनपीं । भारतीय टीम शनिवार को बुल्ली मिट्टी से बनी पिच मैच खेला और शानदार जीत दर्ज की। पिच की मिट्टी सिडनी से करीब 75 किलोमीटर दूर ‘बुल्ली’ नाम की जगह से आती है। यही मिट्टी पिच को देती है उसका अनोखा स्वभावः। कभी रनों की बरसात, तो कभी स्पिनर्स की मुस्कान। सिडनी की पिच अपने स्वभाव के लिए मशहूर है। नई गेंद बल्लेबाज़ों को थोड़ा समय देती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स खेल में आ जाते हैं। गर्मियों की धूप में यह पिच सूखती है और टर्न देना शुरू करती है। यही कारण है कि इसे ऑस्ट्रेलिया की सबसे संतुलित लेकिन अनिश्चित पिच कहा जाता है। भारत ने इसी साल जनवरी में टेस्ट मैच था जो ऑस्ट्रेलिया ने ढाई दिन में जीत लिया था।
भारत के लिए ये मैदान थोड़ा ‘जादुई’ भी रहा है और थोड़ा ‘जिद्दी’ भी। क्योंकि अब तक यहां खेले 20 वनडे में टीम इंडिया सिर्फ तीन ही जीत पाई है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने कभी 241’ की वो पारी खेली थी, जिसे आज भी परफेक्ट क्लास कहा जाता है जिससे भारतीय बल्लेबाज काफी प्ररेणा ले सकते हैं। सचिन की प्रेरणा का असर बुल्ली पिच पर दिखा। रोहित-विराट चमके। हिटमैन में शतक जड़ा तो चेस मास्टर ने अर्धशतक। फिरगी का भी जादू चला। तेज गेंदबाज भी स्विंग कराने में सफल रहे। हर्षित राना ने चार विकेट लेकर कंगारूओं को घुटनों पर ला दिया।










