Asian Games Hangzhou: एशियन गेम्स के चौथे दिन शूटिंग में भारत को एक और गोल्ड, भारत के खाते में ब्रॉन्ज मेडल भी आया..

19वें एशियन गेम कै चौथा दिन भारत के लिए काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। आज भारत के झोली में दो मेडल आ गए हैं। 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला) में सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल जीता और आशी चौकसे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है

गोल्ड

चीन के हांगझोऊ में 19वां एशियन गेम खेला जा रहा है। आज यानी चौथा दिन भारत के लिए काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। आज भारत के झोली में दो मेडल आ गए हैं। 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला) में सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल जीता और आशी चौकसे ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

यह भी पढ़े: UP News: सरकारी नौकरी को लेकर सीएम योगी हुए सख्त, जल्द निकलेगी बंपर भर्ती

एशियन गेम्स में भारत ने तीन दिनों में 14 मेडल जीते। वहीं चौथे दिन यानी आज सिफत कौर सामरा, आशी चौकसे और मणिनी कौशिक ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में सिल्‍वर मेडल जीता। इसी के साथ भारत के कुल मेडल की संख्‍या 16 हो गई है।

 

 

Exit mobile version