Pensioners Can Get Life Certificate Made at Home by Postman: उम्रदराज पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें पेंशन के लिए जीवित प्रमाणपत्र जमा कराने के लिए कोषागार के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डाक विभाग ने पेंशनर्स की सुविधा को देखते हुए घर बैठे जीवित प्रमाणपत्र बनवाने की नई व्यवस्था शुरू की है।
शक्तिनगर के राम शंकर मिश्र, जो जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य रह चुके हैं और अब 81 वर्ष के हैं, ने इस सुविधा का लाभ लिया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जीवित प्रमाणपत्र बनवाने के लिए डाकघर से संपर्क किया, तो डाकिया खुद उनके घर आया। डाकिया ने उनसे 70 रुपये शुल्क, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और पेंशन विवरण लिया और तुरंत ऑनलाइन आवेदन पूरा कर दिया। कुछ ही दिनों में मिश्र का डिजिटल जीवित प्रमाणपत्र जारी हो गया।
उनकी तरह अब कई पेंशनर रोजाना इस सुविधा का फायदा उठा रहे हैं।
अब नहीं करनी होगी कोषागार की लाइन
पहले पेंशनर्स को हर साल नवंबर में कोषागार जाकर जीवित प्रमाणपत्र जमा करना पड़ता था। इस वजह से वहां सुबह से शाम तक बुजुर्गों की लंबी कतारें लगती थीं। प्रमाणपत्र न देने पर पेंशन रोक दी जाती थी।
अब यह परेशानी खत्म हो गई है, क्योंकि जीवन प्रमाणपत्र प्रक्रिया को आसान और डिजिटल बना दिया गया है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की नई पहल
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है। इसके तहत पेंशनर ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से अपना प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं।
अब किसी सरकारी दस्तावेज या ऑफिस के चक्कर की जरूरत नहीं है। बस अपने नजदीकी डाकघर, डाकिया, या डाक सेवक से संपर्क करें। वे आपके घर आकर स्मार्टफोन की मदद से जीवित प्रमाणपत्र तैयार करेंगे।
पेंशनर्स पोस्ट इंफो एप के जरिए या https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx वेबसाइट पर जाकर भी यह सेवा बुक कर सकते हैं।
जीपीओ और चौक डाकघर में भी सुविधा उपलब्ध
लखनऊ के जीपीओ और चौक डाकघर सहित कई शाखाओं में भी जीवित प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं। चौक पोस्टमास्टर मनोज अरोड़ा ने बताया कि जो लोग ग्रामीण इलाकों में यह सुविधा नहीं ले पा रहे, वे शहर के डाकघरों में आकर प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं।
लखनऊ में 42 डिलीवरी ऑफिसों में यह सेवा उपलब्ध है। डाकघर में सिस्टम के जरिए प्रमाणपत्र बनवाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता, लेकिन यदि प्रक्रिया स्मार्टफोन से घर पर पूरी की जाती है, तो इसके लिए केवल 70 रुपये शुल्क देना होता है।
मंगलवार को चौक डाकघर में 33 पेंशनर्स के जीवित प्रमाणपत्र बनाए गए, जिससे उन्हें कोषागार की लंबी लाइनों से राहत मिली।
