IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने खड़ा किया 212 रनों का पहाड़, रोहित-रिंकू का दिखा भौकाल

Rohit-Rinku

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 4 विकेट 22 रन पर ही गवां दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह का तूफान देखने को मिला. रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर का पाचंवा शतक जड़ा, जबकि रिंकू सिंह ने शानदार अर्धशतक जड़ा.

यह भी पढ़ें- IPL 2024 : हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में जाने पर मोहम्मद शमी का तंज, कोई फर्क नहीं पड़ता

ऐसी रही दोनों बल्लेबाजी की पारी 

बता दें कि मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह का तूफान देखने को मिला. इन दोनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के सामने 212 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. रोहित ने 69 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, जबकि रिंकु सिंह ने 39 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद तेज-तर्रार पारी खेली. रोहित अपनी बैटिंग के दौरान 11 चौके और 8 छक्के जड़े. जबकि रिंकु सिंह ने 6 छक्के और 2 चौका लगाया.

यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |

Exit mobile version