नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। पांच टी20 मैच की सीरीज का तीसरी मुकाबला होबार्ट के बेलेरीव ओवल में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। आस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 185 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर ये रन स्कोर चेज कर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है। आज के मैच में अर्शदीप सिंह और वरूण चक्रवर्ती ने जहां शानदार बॉलिंग की तो वहीं वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से सुंदर पारी निकली। उन्होंने नाबाद 49 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने होबार्ट के बेलेरीव ओवल के मैदान पर टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड (6 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस (1 रन) का विकेट उसने सस्ते में गंवा दिया। दोनों ही बल्लेबाजों को अर्शदीप सिंह ने चलता किया। यहां से टिम डेविड और मिचेल मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला। वरुण चक्रवर्ती ने मिचेल मार्श को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। वरुण ने फिर अगली गेंद पर मिचेल ओवेन को भी बोल्ड कर दिया। फिर टिम डेविड 74 रन पर आउट हो गए।
डेविड के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू शॉर्ट ने छठे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। स्टोइनिस ने 39 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं शॉर्ट ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन और वरुण चक्रवर्तीन ने दो विकेट झटके। तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और विकेटकीपर जितेश शर्मा इस मुकाबले में खेलने उतरे। वहीं हर्षित राणा, कुलदीप यादव और संजू सैमसन को इस मैच के लिए प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया गया।
तीसरे टी 20 मैच में शामिल गए वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप और जितेश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 49 रनों की नाबाद पारी खेली। तिलक वर्मा ने भी 29 रन बनाए। अक्षर पटेल ज्यादा कुछ नहीं कर सके और सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 11 गेंद में 24 रन ही बना सके। पारी के चौथे ओवर में 33 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। नाथन एलिस ने अभिषेक शर्मा को जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया। वह 16 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल भी दूसरे मैच की तरह तीसरे मुकाबले में फेल साबित हुए। आज के मैच में नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की, जिसके कारण टीम इंडिया को जीत मिल सकी।
टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 21 मुकाबलों में जीत हासिल की। जबकि कंगारू टीम ने 12 मुकाबले जीते। वहीं 2 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। यानी टी20 इंटरनेशनल में भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी रहा है। अब भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दो मुकाबले और खेले जानें है। जो भी टीम ये मैच जीतेगी, सीरीज उसके नाम होगी। आस्ट्रेलिया वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है। फिलहाल भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड भी भारत के दौरे पर आएगी और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्डकप में भाग लेगी।










