नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। पहला मुकाबला बारिश के भेट चढ़ गया। दूसरा मैच कंगारू जीते। तीसरा और चौथा टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली। पांचवां मैच गाबा में खेला गया। जहां भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 4.5 ओवर में 52 रन बना लिए थे, तभी बारिश होने लगी और मैच रद्द कर दिया गया। ऐसे में भारत ये सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहा। सीरीज जीतने के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने महेद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की बराबरी कर ली। सूर्या से पहले कोहली और धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 सीरीज जीतने में सफल रही थी।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच गाबा में खेला गया। आस्ट्रेलिया कप्तान ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। भारत की ओर से उप कप्तान शुभमन गिल 29 और युवा ओपनर अभिषेक शर्मा 23 रन पर थे। गिल 16 गेंदों पर 6 चौके लगा चुके थे, जबकि अभिषेक 13 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़ा। दोनों ओपनर ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों आज अलग मूड में दिखाई दे रहे थे। गिल भी पिछली नाकामियों को छोड़कर अच्छी पारी खेल रहे थे। लेकिन बारिश के व्यवधान डालने के बाद मैच का मजा किरकिरा हो गया। मैच रेफरी ने बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया। जिसके चलते भारत ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली।
सीरीज के जीतते ही भारत ने नया इतिहास रच दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबलों का इतिहास बताता है कि कंगारू टीम अपनी धरती पर भारत को अब तक टी20 सीरीज नहीं हरा पाई है। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में बनी यह परंपरा अब सूर्यकुमार यादव ने आगे बढ़ाई है। दोनों देशों के बीच ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2008 में खेला गया। उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और मेलबर्न में भारत को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि तब टी20 सीरीज में सिर्फ एक मुकाबला खेला गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दूसरी टी20 सीरीज 2012 में आयोजित हुई। तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने वो टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की थी।
2016 में फिर धोनी के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का उसकी धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। इसके बाद 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कराई, जबकि 2020 में भारत ने कोहली के नेतृत्व में 2-1 से सीरीज अपने नाम की। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना दबदबा कायम रखा है। यानी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ कुल 6 टी20 सीरीज खेले हैं। इस दौरान भारत ने तीन सीरीज जीते, जबकि दो सीरीज बराबरी पर छूटे। एक सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीता। 2025 में भारत ने जिस तरह से आस्ट्रेलिया में खेल दिखाया, इसके बाद लोग कह रहे हैं कि अब टीम20 क्रिकेट का बॉस भारत है। भारत ने कुछ दिन पहले एशिया कप जीता था।
वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 34 मुकाबले खेले है। इस दौरान टीम इंडिया ने 27 मुकाबले (सुपर ओवर की दो जीत भी शामिल) जीते। जबकि 5 मैचों में टीम को हार मिली. दो मुकाबलों का नतीजा भी नहीं निकला। अगर इस सीरीज की बात करें तो आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब गरजा। साथ ही अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने अपने ही टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा। अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 528 गेंद खेलकर 1000 रन के आंकड़े को पार किया है। अभिषेक से पहले भारत के लिए ये कारनामा सूर्यकुमार यादव ने किया था. सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल में 573 रन में 1000 रन बनाए थे।
