INDIA vs PAKISTAN: दूसरे महामुकाबले में ये होगी दोनों टीमों की Playing 11

एशिया कप(Asia cup) 2022 में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई के मैैदान पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगीं। 4 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा।
इससे पहले रविवार 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच इसी मैदान पर मुकाबला खेला गया था जिसे भारत ने 5 विकेट से जीत लिया था।
एशिया कप 2022 में यह मैच दोनों ही टीमों का पहला मैच था, लेकिन किसे पता था कि अगले रविवार भी दर्शकों को इन दोनों टीमें के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।
इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि दोनों टीमें इस मैच की प्लेइंग 11 में अपने किन-किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती हैंं।


1.भारतीय टीम –
भारतीय टीम अभी तक एशिया कप 2022 में अजेय टीम रही है, भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान और दूसरा मैच हांगकांग के खिलाफ जीता था। इन दोनों ही मैचों में टीम ने अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दिया है, अब तीसरे मैच में भारत की प्लेइंग 11 कुछ तरह हो सकती है –

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

2.पाकिस्तान टीम –
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी

दोनों ही टीमे अपना हालिया मुकाबला हांगकांग की टीम से जीतकर आ रहीं हैं, ऐसे में जीत के साथ आगे बढ रहीं दोनों टीमों में से किसी एक को तो हार का सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version