India Weather Update: देश के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय तीन चक्रवाती सर्कुलेशन अगले कुछ दिनों में पूरे भारत के मौसम पर असर डाल सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 12 नवंबर से 18 नवंबर तक दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ेंगी। वहीं, उत्तर और मध्य भारत में ठंड और ज्यादा महसूस होगी।
तीन चक्रवाती सर्कुलेशन कहां-कहां सक्रिय हैं?
मौसम विभाग के मुताबिक पहला चक्रवाती सिस्टम दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है। दूसरा हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में सक्रिय है और तीसरा चक्रवाती सर्कुलेशन पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के इलाकों में देखा गया है। इन तीनों सिस्टम का प्रभाव देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरह से दिखाई देगा।
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि 12 से 18 नवंबर के बीच दक्षिण भारत के कई राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ बिजली कड़कने और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं।
तमिलनाडु में 12, 17 और 18 नवंबर को जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है। केरल और माहे में 12 और 13 नवंबर को भारी बारिश के आसार हैं।
आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 17 और 18 नवंबर को मौसम बिगड़ सकता है, जहां तेज बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की
खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती सिस्टम की वजह से दक्षिण भारत में बारिश लगातार बनी रह सकती है।
उत्तर और मध्य भारत में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
दूसरी ओर उत्तर और मध्य भारत में सर्दी तेज होने लगी है। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
पश्चिम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 12 और 13 नवंबर के बीच ठंड की तेज लहर चलने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्यप्रदेश में 15 नवंबर तक ठंड का असर और बढ़ सकता है।
पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक कोहरा छाया रह सकता है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ये तीनों चक्रवाती सर्कुलेशन मिलकर देश के मौसम में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। कुछ हिस्सों में बारिश का असर रहेगा और कई इलाकों में ठंड बढ़ती जाएगी।










