उदयपुर- अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट करने की साजिश, 13 दिन पहले मोदी ने किया था उद्घाटन

उदयपुर -अहमदाबाद रेल लाइन पर 13 दिन पहले ही बने पुल पर रात में विस्फोट की आवाज से हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार देर रात ब्लास्ट करने का प्रयास किया गया । सबसे पहले तो स्थानीय लोगों ने यहां तेज धमाके की आवाज सुनी। वहीं मौके पर बारुद भी मिला है। ब्लास्ट से पटरियों पर क्रैक आ गया है। जानकारी के अनुसार धमाके के सिर्फ 4 घंटे पहले ही इस पुल से ट्रेन गुजरी थी।

घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डंगरपुर में ही रोक दिया गया । इस मामले में जिला कलेक्टर का बयान आया है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का कहना है कि डेटोनेटर से पुल को उड़ाने की साजिश की गई है। सीएम अशोक गहलोत ने भी इस संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं। उधर, विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने मौंके पर पहुंचकर देखा तो नया ट्रैक क्षतिग्रस्त मिला। लोगों ने तुरंत रेलवे को इसकी सूचना दी। लोगों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया।

दरअसल, यह रेल लाइन 31 अक्टूबर से ही शुरु हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रैक का उद्धघाटन किया था। इसी बीच कलेक्टर घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और पुलिस प्रशासन से घटना ती जानकारी ली। वहीं इस घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने का मामला चिंताजनक है। डीजि पुलिस को घटना के बाद गांव के लोगों ने बताया कि रात में धमाके की जोरदार आवाज सुनाई दी थी। जब स्थानीय लोग ट्रैक पर पहुंचे तो पटरी क्षतिग्रस्त दिखाई दी। तब वहां तुरंत लाल कपड़ा बांध दिया गया। साथ ही रेलवे प्रशासन को सूचना दे दी थी। उदयपुर-असारवा ट्रेन रोज शाम 5 बजे रवाना होती है। जो रात 11 बजे आसरवा पहुंचती है। इसी तरह असारवा-उदयपुर रोज सुबह 6:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचती है।

Exit mobile version