भारतीय रेलवे ने Launch किया Credit Card Service, जानें कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा

भारतीय रेलवे का दुनिया भर में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हर दिन रेल से करोड़ों लोग यात्रा करते हैं और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो ट्रेन से हर रोज़ यात्रा करते हैं। रेल यात्रियों के लिए सामने आई एक अच्छी खबर। दरअसल, भारतीय रेलवे यानी IRCTC ने अपने यूजर्स के लिए एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिस के इस्तेमाल से यात्रियों को कई तरह के फायदे मिलेंगे। हर दिन IRCTC की वेबसाइट पर करीब 7 करोड़ से भी ज्यादा लोग रेलवे टिकट बुक करते हैं।

IRCTC बीओबी BOB रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड

इसे एनपीसीआई(NPCI) और बीओबी(BOB) फाइनेंशियल सॉल्यूशंस के साथ मिलकर लॉन्च किया जा रहा है। IRCTC के अधिकारियों का कहना है कि आईआरसीटीसी(IRCTC) बीओबी(BOB) रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड के जरिए उन लोगों को फायदा होगा, जो भारतीय रेलवे में रोज यात्रा करते हैं

1,000 बोनस रिवॉर्ड

क्रेडिट कार्ड की मदद से आईआरसीटीसी(IRCTC) वेबसाइट या मोबाइल एप पर CC,  EC, 1AC, 2AC या 3AC बुकिंग करने वालो को 40 रिवॉर्ड पॉइंट (per Rs 100 spent) जैसा बेनिफिट मिलेगा। साथ ही सभी ट्रेन टिकट बुकिंग पर एक प्रतिशत ट्रांजेक्शन शुल्क छूट भी मिलेगी। कार्ड जारी होने के 45 दिनों के अंदर 1,000 रुपये या उससे ज्यादा की सिंगल खरीदारी करने पर 1,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड को किराने के सामान के साथ-साथ अन्य चीजों की खरीदारी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Exit mobile version