भारत के मशहूर संगीतकार AR Rahman कनाडा में सम्मानित, गायक को दिया गया सड़क का नाम

नई दिल्ली: दुनियाभर में अपने संगीत और अपनी आवाज से दुदुंभी बजाने वाले भारत के मशहूर संगीतकार और गायक एआर रहमान (AR Rahman) को कनाडा (Canada) देश की ओर से सम्मामित किया गया है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Ch1Qfd1OPbr/?utm_source=ig_web_copy_link

एआर रहमान को जिस सम्मान से नवाजा गया है, उसे सुनकर आप का सीना भी फक्र (Proud) से चोड़ा हो जाएगा। हाल ही में संगीतकार को Canada की तरफ से ऐसा सम्मान दिया गया है, जो पहले ही शायद किसी संगीतकार को दिया गया हो।

रहमान को सिटी ऑफ मार्खम (City of Markham) ने एक नायाब तोहफा दिया है। इस तोहफे में उन्होंने अपने शहर की एक स्ट्रीट का नाम “एआर रहमान” रख दिया है। उनके इस उपहार का आभार व्यक्त करते हुए, संगीतकार (AR Rahman) ने ट्वीट कर लिखा, मैं सिटी ऑफ मार्खम, मेयर फ्रैंक स्कारपिट्टी और कनाडा के लोगों का आभारी हूं।”

आगे उन्होंने लिखा, “मैंने अपनी जिंदगी में ये कभी नहीं सोचा था। मार्खम के मेयर और काउंसलर, साथ ही इंडियन कॉन्सूलेट जनरल अपूर्व श्रीवास्तव और कनाडा के लोगों का मैं बहुत-बहुत आभारी हूं।”

AR Rahman ने बताया अपने नाम का अर्थ

ट्वीट के जरिए उन्होंने लिखा, “एआर रहमान नाम अकेला नहीं हैं। इसका मतलब बहुत गहरा है। इसका मतलब है दयावान। दयावान होना एक क्वालिटी है, जो हमें भगवान की ओर से मिलती है। हम सभी इसी क्वालिटी के सेवक हैं, तो इस नाम को कनाडा के लोगों के बीच शांति, खुशहाली और स्वस्थ जीवन लाने का मौका दो। भगवान का आशीर्वाद आप सभी के साथ रहे।”

Exit mobile version