पहला 3D टैबलेट जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और खूबियां

ZTE Nubia Pad 3D Launching in india

अब तक आपने सिर्फ 3D ग्लास पहन कर 3D मूवीज या फिर वीडियो का आनंद लिया होगा लेकिन आज हम आपके लीए एक ऐसे 3D प्रोडक्ट की जानकारी लेकर के आए है, जिस से आप अपने इस प्रोडक्ट पर ही 3D कंटेंट को देख पाएंगे

ZTE Nubia Pad 3D

अब तक आप सभी को नाम से पढ़कर ये समझ में आ ही गया होगा कि हम किस प्रोडक्ट की आपसे बात कर रहें है। बता दें कि भारत में मोबाइल वर्लड कांग्रेस द्वारा  इस टैब को भारतीय मार्केट में जल्द ही कंपनी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस टैब की खासियत के बारें में जानकर आप खुश हो जाएंगे बता दें कि ये दुनिया का पहला ऐसा टैब होने वाला है, जिसमें आपको 3D स्क्रीन दी जा रही है। इस स्क्रीन की मदद से आप सभी आसानी से 3D कंटेंट का लुत्फ उठा सकतें है। बता दें कि कंपनी द्वारा इसकी लॉन्च की तारीख की पुष्टी कर दी गई है। जहां बताया जा रहा है कि 28 फरवरी इसे लॉन्च किया जाएगा

AI टेक्नोलॉजी का हुआ इस्तेमाल

 इस साल चैटजीपीटी के कारण काफी बार AI टेक्नोलॉजी का जिक्र होते आप सभी ने सुना होगा वहीं कंपनी ने अपने इस टैब में खासतौर पर AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसी टैक्नोलॉजी की मदद से आप अपने टैब में 3D कंटेंट देखने का लुत्फ उठा पाएंगे इस टैब को लेकर के कंपनी ने दावा किया है। कि इस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला टैब है।

ZTE Nubia Pad 3D स्पेसीफिकेशन

इस टैब में ग्राहकों को पतले बेजल देखने को मिलेगे साथ ही डिस्प्ले में  दो फ्रंट कैमरे होंगे कैमरो के बीच एक सेंसर होगा जो 3D ग्लास की तरह काम करेगा

Exit mobile version