Indigo Plane : शनिवार सुबह चेन्नई एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान की विंडशील्ड (कॉकपिट ग्लास) में दरार आने का मामला सामने आया। हालांकि, पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। विमान को सुरक्षित रूप से रनवे पर उतार लिया गया, जिससे सभी 76 यात्रियों की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, मदुरै से चेन्नई लौटते वक्त विमान के पायलट ने लैंडिंग से ठीक पहले विंडशील्ड में दरार देखी। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी सूचना दी। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी शुरू कर दी। कुछ ही देर में विमान को सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा गया, जिसके बाद सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया।
हादसे से बची 76 यात्रियों की जान
सूत्रों के मुताबिक, यह उड़ान शुक्रवार देर रात मदुरै से रवाना हुई थी। पायलट की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के चलते संभावित बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद संबंधित विमान को ग्राउंड कर दिया गया और विंडशील्ड बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई।
तकनीकी जांच जारी
फिलहाल दरार आने के कारणों की तकनीकी जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना के चलते मदुरै के लिए वापसी उड़ान रद्द करनी पड़ी।
इंडिगो एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, “विमान को मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत सुरक्षित रूप से उतारा गया है। आवश्यक निरीक्षण और मंजूरी के बाद ही विमान को दोबारा सेवा में लाया जाएगा।”
यह भी पढ़ें : दिवाली के साथ आने वाले बाकि त्योहारों के लिए घर जानें में नहीं …
इसी दिन एक अन्य घटना में अकासा एयर की पुणे से दिल्ली जा रही उड़ान (QP 1607) से पक्षी टकराने की खबर आई। घटना के बाद विमान को तुरंत सुरक्षित लैंड कराया गया और यात्रियों व क्रू को बाहर निकाला गया।
अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि इंजीनियरिंग टीम ने कंपनी की मानक प्रक्रियाओं के अनुसार विमान की जांच की, ताकि किसी भी संभावित जोखिम को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।