LPG घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट, महिला दिवस के मौके पर केंद्र सरकार का तोहफा

International Women Day : LPG घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों पर 100 रुपये की छूट, महिला दिवस के मौके पर केंद्र सरकार का तोहफा

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women Day ) के मौके पर केंद्र सरकार ने LPG घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छुट की घोषणा की है। महिला दिवस के अवसर पर देश की मां-बहनों और बेटियों को सरकार ने यह बड़ा तोहफा दिया है। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी। पीएम ट्वीट कर कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने ट्वीट किया कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि

ये भी पढ़ें; संविधान देता है महिलाओं को ये कानूनी अधिकार, जानिए क्यों मनाते हैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ?

LPG के कीमतों को किफायती कर हमारा लक्ष्य सामान्य परिवारों की भलाई : मोदी

उन्होंने कहा कि LPG रसोई गैस के कीमतों को और अधिक किफायती बनाकर हमारा लक्ष्य सामान्य परिवारों की भलाई की दिशा में काम करते रहना है। इससे हम एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण भी सुनिश्चित करना चाहते हैं। केंद्र का यह फैसला महिलाओं को सशक्त बनाने तथा एवं उनके लिए जीवनयापन को आसान करने की हमारी सरकार के प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Exit mobile version