व्हाइट हाउस के पास हुआ बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान

अमेरिका से एक विमान हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक यात्री विमान की टक्कर हेलीकॉप्टर से हो गई।

USA Plane Crash

USA Plane Crash : अमेरिका से एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (अमेरिकी समयानुसार) वाशिंगटन के रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान एक यात्री विमान की टक्कर सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से हो गई। इस घटना के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर विमानों की उड़ान और लैंडिंग सेवाएं रोक दी गईं। फायर ब्रिगेड और आपातकालीन टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। फिलहाल हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी घटनास्थल पर पहुंचकर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रही हैं।

कैसे हुआ हादसा?

अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक यात्री विमान रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से टकरा गया। घटना की जांच जारी है, हालांकि अब तक किसी भी प्रकार के हताहतों की जानकारी नहीं मिली है। सुरक्षा कारणों से हवाई अड्डे पर विमानों की उड़ान और लैंडिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई है।

उपराष्ट्रपति ने जताई चिंता

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने इस हादसे पर ट्वीट कर कहा, “रीगन एयरपोर्ट के पास हुए इस टकराव से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं।”

ट्रंप ने क्या बताया ?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस सचिव ने पुष्टि की कि उन्हें इस हादसे की सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, यह टक्कर रात करीब 9 बजे हुई, जब कंसास के विचिटा से आ रहा एक स्थानीय विमान रनवे के पास लैंडिंग के दौरान सैन्य ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया।

यह भी पढ़ें : हां ऐसी थी मौनी अमावस्या की वो त्रासदी, कुंभ भगदड़ में 1000 से अधिक श्रद्धालुओं को गंवानी पड़ी जान

सूत्रों के अनुसार, जिस हेलीकॉप्टर से यह टक्कर हुई वह वर्जीनिया के फोर्ट बेल्वोइर में तैनात था। यह दुर्घटना दुनिया के सबसे सुरक्षित और निगरानी वाले हवाई क्षेत्रों में हुई, जो व्हाइट हाउस से महज 3 मील (लगभग 4.8 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित है।

विमान से जुड़ी जानकारी

रेडियो ट्रांसपोंडर डेटा के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस का यह विमान लगभग 400 फीट की ऊंचाई पर और करीब 140 मील प्रति घंटे की रफ्तार से रीगन एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था। पोटोमैक नदी के ऊपर विमान को तेजी से ऊंचाई में कमी का सामना करना पड़ा। यह बॉम्बार्डियर CRJ-701 ट्विन-इंजन विमान था, जिसका निर्माण 2004 में कनाडा में हुआ था और इसमें 70 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।

Exit mobile version