Viral Video: इराक (Iraq) से वैसे तो हर रोज़ अनोखी और अद्भुत खबरें आती रहती है लेकिन हाल ही में एक ऐसा विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देख कर आपका दिल दहल जायेगा. एक बच्चा कैसे अपनी जान को मौत के मुह में डाल कर दाव लगा रहा है.
इस विडियो में एक शख्स ने अपने बेटे के मुह में सिगरेट को रख कर गोली से निशाना बनाया है. पिता के फायरिंग करने पर पूरा विडियो कैमरे में कैद हो गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बंदूक थामे शख्स ने अपने बेटे से मुंह में सिगरेट फंसाने के लिए कहा और खुद 10 कदम पीछे चला गया। फायरिंग में अपनी कुशलता दिखाने के लिए उसने सिगरेट पर निशाना लगाया और गोली चला दी.
वीडियो में उसका बेटा कैमरे के सामने अपना मुंह ऊपरकर खड़ा दिखाई दे रहा है जिसके मुंह में एक सिगरेट फंसी हुई है. शख्स पीछे की तरफ की जाता है और बैठकर सिगरेट पर निशाना लगाता है.
गोली की आवाज से मासूम लड़का सहम जाता है और अपनी मुंह में फंसी सिगरेट निकालकर दिखाता है। इसके बाद वह शख्स खुद आता है और कैमरे में करीब से दिखाता है कि गोली ने आधी सिगरेट को उड़ा दिया है.
(BY:VANSHIKA SINGH)