Russia-Ukraine: जिस तरह से न्यूयॉर्क टाइम्स में बाइडेन का लेख सामने आया है उससे ये साफ हो गया है कि अमेरिका रूस से सीधे-सीधे टकराव से बच रहा है-‘इस लेख से एक बात और साफ हो गई है कि नाटो की सेना रूस पर हमला नहीं करेगी–वैसे भी जंग के 97 दिन बीत चुके हैं और नाटो ने अभी तक खुद को युद्ध से दूर ही रखा है–
हाल ही में जेलेंस्की ने अमेरिका से लंबी दूरी तक मार करने वाला हिमार्स रॉकेट सिस्टम मांगा था….अमेरिका का हिमार्स रॉकेट सिस्टम 400 किलोमीटर से ज़्यादा दूरी तक मार करने में सक्षम माना जाता है….यूक्रेन इस सिस्टम की मदद से रूस के अंदर हमला करने की प्लानिंग कर रहा था..मगर रूस की धमकी के बाद पहले तो अमेरिका ने यूक्रेन को ये सिस्टम देने से मना किा और बाद में कम दूरी की मारक क्षमता वाले सिस्टम देने की ात कहकर इससे अपना पल्ला झाड़ना ही मुनासिब समझा..
गौर करने वाली बात ये है कि जब से रूस ने अपने सरमट मिसाइल से अमेरिका को सीधे तबाह करने की धमकी दी है, उससे ना सिर्फ अमेरिका बल्कि नाटो देशों के सहित पूरा यूरोप सहमा हुआ है.
(BY: VANSHIKA SINGH)