Alaska plane crash tragedy-अमेरिका के अलास्का में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक छोटा यात्री विमान जो 10 लोगों को लेकर उड़ान भरा था, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सभी यात्रियों की मौत हो गई। विमान का मलबा बर्फ से ढके समुद्र में मिला है।
कैसे हुआ हादसा
अलास्का के नागरिक सुरक्षा विभाग के मुताबिक, यह ‘बेरिंग एयर’ का विमान था, जो उनालाक्लीट से नोम जा रहा था। यह 6 फरवरी को दोपहर 2:37 बजे उड़ा था। लेकिन उड़ान के 39 मिनट बाद ही उसका संपर्क टूट गया। उस वक्त वहां हल्की बर्फबारी और घना कोहरा था, और तापमान -8.3 डिग्री सेल्सियस था।
जब विमान रडार से गायब हुआ, तो उसकी तलाश शुरू हुई। अमेरिकी तट रक्षक दल (USCG) ने तलाश के दौरान समुद्र में विमान का मलबा देखा। बचाव दल के दो तैराकों को पानी में भेजा गया, जहां उन्होंने तीन शव बरामद किए। बाकी सात शव भी विमान के अंदर होने की आशंका है, लेकिन प्लेन के अंदर जाना अभी संभव नहीं है।
USCG ने दी जानकारी
अमेरिकी तट रक्षक दल ने इस दुर्घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्लेन की हालत बहुत खराब है, इसलिए अभी अंदर जाकर बाकी शव निकालना मुश्किल हो रहा है।
इस प्लेन में कौन था
इस विमान को 208B ग्रैंड कैरवैन नाम की एयरक्राफ्ट कंपनी ऑपरेट कर रही थी। इसमें 9 यात्री और 1 पायलट सवार थे। ये लोग नोम शहर जा रहे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
हादसे की जांच जारी
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि इस दुर्घटना की जांच शुरू हो चुकी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या तकनीकी खराबी इसकी वजह थी या फिर मौसम की खराबी ने यह हादसा करवाया।
पीड़ितों के परिवारों को श्रद्धांजलि
यह हादसा बेहद दर्दनाक है, और पूरे अमेरिका में इसकी चर्चा हो रही है। तट रक्षक बल और अधिकारियों ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। यह हादसा एक बड़ी चेतावनी भी है कि खराब मौसम में हवाई यात्रा कितनी खतरनाक हो सकती है।