Apple to Shift iPhone Supply Chain to India,Apple एक बार फिर अपनी सप्लाई चेन को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित किए गए नए टैरिफ नियमों के बाद Apple अब भारत से ज्यादा iPhone अमेरिका भेजने की योजना बना रहा है।
चीन पर भारी पड़ा टैरिफ, भारत को फायदा
हालांकि टैरिफ भारत और चीन दोनों पर लगाया गया है, लेकिन भारत पर टैरिफ की दर काफी कम रखी गई है। अमेरिका ने चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 104% टैरिफ लगाया है, वहीं भारत से आने वाले माल पर केवल 26%। इसी तरह वियतनाम पर 46% और थाईलैंड पर 36% टैरिफ लगाया गया है।
Apple पहले ज्यादातर iPhone चीन में बनाता था, लेकिन अब कंपनी भारत में बनी यूनिट्स को अमेरिका भेजकर इस टैरिफ के असर को कम करना चाहती है।
भारत में बनेंगे और ज्यादा iPhone
रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple फिलहाल अपनी पूरी ग्लोबल सप्लाई चेन नहीं बदलेगा क्योंकि ये टैरिफ लंबे समय तक लागू नहीं भी रह सकते। लेकिन जब तक ये टैरिफ लागू हैं, तब तक कंपनी भारत में बने iPhones को अमेरिका भेजकर नुकसान से बचना चाहती है।
Apple साल 2017 से भारत में iPhone बना रहा है। पहले यहां पुराने मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग होती थी, लेकिन अब कंपनी ने भारत में नए मॉडल्स भी बनाना शुरू कर दिए हैं।
बढ़ सकती है iPhone की कीमत
टैरिफ के असर का सीधा असर iPhone की कीमतों पर भी दिख सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 Pro की कीमत अमेरिका में 300 से 550 डॉलर तक बढ़ सकती है। फिलहाल ये मॉडल 1100 डॉलर का है।
शेयर बाजार में भी इस टैरिफ का असर देखने को मिला है। Apple के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। Bank of America के एनालिस्ट वामसी मोहन का कहना है कि टैरिफ से पहले Apple भारत में करीब 2.5 करोड़ iPhone बनाने की योजना पर काम कर रहा था।
अमेरिका में बिक सकते हैं भारत में बने iPhone
टैरिफ के दबाव को कम करने के लिए Apple भारत में तैयार किए गए iPhones को अमेरिका में बेच सकता है। कंपनी इस बारे में अमेरिकी सरकार से कुछ छूट की भी उम्मीद कर रही है।