कहां तक पहुंचा एलन मस्क का अमीरी का आंकड़ा ?
टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने संपत्ति के मामले में सभी दिग्गजों को इतना पीछे छोड़ दिया है कि उनके बीच संपत्ति के अंतर को पाटना फिलहाल संभव नहीं है। नेटवर्थ की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की कुल संपत्ति अब 447 अरब डॉलर हो गई है। पिछले 24 घंटे में इसमें 62.8 अरब डॉलर (5.32 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) का इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी का प्रयागराज दौरा, महाकुम्भ की तैयारियों…
अगर साल 2024 में दुनिया के दिग्गज अरबपतियों की संपत्ति में होने वाले उछाल को देखें तो एलन मस्क से कोई ज्यादा पीछे नहीं दिखता। मस्क ने इस साल अकेले टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे और तीसरे सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति के करीब कमाई की है। जी हां, आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2024 में अब तक एलन मस्क की नेटवर्थ में 218 अरब डॉलर का बंपर इजाफा देखने को मिला है और अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद इसमें तेजी से इजाफा हुआ है।