Fear of World War III: एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर की चर्चा जोरों पर है, तो दूसरी ओर दुनिया के एक कोने में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका ने हलचल मचा दी है। हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि लोग अब डर के मारे खुद को बचाने की तैयारियों में जुट गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि दुनिया के कई बड़े और ताकतवर देश, एक ऐसे देश से डरे हुए हैं, जो खुद जंग झेल रहा है। और वो है रूस।
क्या है कलियुग का सबसे विनाशकारी हथियार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोप में ये डर सबसे ज्यादा है। वहां के लोग अब जमीन के नीचे बंकर बनवा रहे हैं ताकि अगर युद्ध हुआ तो उसमें छुपकर अपनी जान बचाई जा सके। नाटो देशों को आशंका है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन में मचाई तबाही के बाद अब और ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं और कभी भी यूरोप पर हमला कर सकते हैं।
सिर्फ एक ही रास्ता, परमाणु बंकर
ऐसे खतरनाक हालातों में खुद को बचाने के लिए लोगों के पास फिलहाल एक ही विकल्प है। परमाणु बंकर। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाटो के नए सदस्य स्वीडन में सरकार, नागरिकों के लिए बड़े स्तर पर बंकर तैयार कर रही है। इसके लिए सरकार ने 100 मिलियन क्रोन (करीब 9.9 मिलियन डॉलर) का बजट भी जारी कर दिया है।
दुनिया में बढ़ रही बेचैनी और तैयारी
इस पूरे घटनाक्रम ने पूरी दुनिया को एक गहरे डर में डाल दिया है। कई देशों में लोग खुद ही बंकर बनवा रहे हैं, तो कुछ जगहों पर सरकारें इसे प्राथमिकता दे रही हैं। साफ है कि अगर हालात काबू में नहीं आए तो दुनिया एक और विनाशकारी युद्ध की ओर बढ़ सकती है।और इसमें सबसे ज्यादा नुकसान आम लोगों का होगा।
बचाव ही एकमात्र समाधान
इस समय जब युद्ध की आहट साफ सुनाई दे रही है, तो खुद को सुरक्षित रखने के लिए बंकर जैसे उपाय ही एकमात्र रास्ता नजर आ रहा है। युद्ध की इस संभावना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम एक बार फिर इतिहास की सबसे बड़ी गलती की ओर बढ़ रहे हैं।