अमेरिका में फायर बम से हमला, ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाते हुए मचाई दहशत!

रविवार को अमेरिका के कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब इज़रायली बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे यहूदी समुदाय के लोगों पर अचानक हमला कर दिया गया।

US Bombing Incident

US Bombing Incident : 1 जून, रविवार को अमेरिका के कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब इज़रायली बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे यहूदी समुदाय पर आगजनी हमला किया गया। यह हमला “Run for Their Lives” नामक एक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जो 7 अक्टूबर को गाज़ा में अगवा किए गए इजरायली नागरिकों की याद में आयोजित किया गया था।

हमला करते वक्त लगाए गए ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर एक माली की वेशभूषा में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा और अचानक ‘फ्री फिलिस्तीन’ के नारे लगाते हुए जलती हुई मोलोटोव कॉकटेल (फायर बम) फेंक दी। इस हमले में बच्चों सहित छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

एफबीआई ने इस घटना को एक “जानबूझकर किया गया आतंकी हमला” करार दिया है। हमले के आरोपी की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमन के रूप में हुई है, जिसे घटनास्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि सोलिमन ने पर्ल स्ट्रीट पर प्रदर्शन कर रही भीड़ पर फायर बम फेंका था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी

बोल्डर पुलिस और एफबीआई की टीमें फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद हैं और जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि जल्द ही एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता को विस्तृत जानकारी दी जाएगी। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने सोशल मीडिया पर बताया कि “हम हालात पर नजर रखे हुए हैं और जैसे ही नई जानकारी मिलती है, उसे साझा किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में तूफानी बारिश का अलर्ट, पूर्वोत्तर में बाढ़ का खतरा…

CBS न्यूज और स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका में धार्मिक और अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यह घटना विशेष रूप से यहूदी समुदाय के खिलाफ बढ़ते हमलों की गंभीर चेतावनी के रूप में देखी जा रही है और इसकी देशभर में कड़ी निंदा की जा रही है।

Exit mobile version