Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
4 मार्च से शुरू हो रहा है आईसीसी वर्ल्ड कप सीजन-12, भारत-पकिस्तान का मुकबला 6 मार्च को होगा

4 मार्च से शुरू हो रहा है ICC वर्ल्ड कप सीजन-12, भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 6 मार्च को होगा

नई दिल्ली: इस बार भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को खेलेगी। 4 मार्च से आईसीसी वर्ल्ड कप का सीजन-12 शुरू होगा। टूर्नामेंट की मेज़बानी न्यूज़ीलैंड करेगा। न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्डकप का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। पुरुषों के वर्ल्ड कप के लिए लोगों का उत्साह कुछ अलग ही होता है पर महिला क्रिकेट के बारे में बहुत कम लोग जानकारी रखते है। महिला क्रिकेट के वर्ल्डकप की शुरुआत पुरुषों से 2 साल पहले ही हो गई थी।

पुरुषों का पहला वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था। वही महिलाओं का पहला वर्ल्डकप पुरुषों से 2 साल पहले 1973 में खेला गया था। पहले सीजन में ऑस्ट्रेलिया को शिखस्त देते हुए इंग्लैंड टीम ने ख़िताब जीता था। इस बार भी इंग्लैंड का पहला मैच 6 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होगा।

महिला टीम वर्ल्ड कप ख़िताब को लेकर उत्सुक रही है। 12 सीजन में से अभी तक भारत ने एक भी ख़िताब नहीं जीता है। फिर भी भारतीय टीम 2005 व 2017 में फाइनल खेल चुकी है। पिछली बार भारतीय टीम रनर-अप रही थी पर फाइनल में इंग्लैण्ड ने जीत हासिल कर ली थी। वर्ल्ड कप के 2 सीजन की मेज़बानी 1978 में भारत को मिली थी। यह वर्ल्ड कप भारत में अभी तक 3 बार खेला जा चुका है। इस बार भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को खेलेगी और ख़िताब पर कब्ज़ा करने के इरादे से ही मैदान में उतरेगी।

(ऋषभ गोयल)

Exit mobile version